धार बदनावर से सुरक्षित चौहान की रिपोर्ट - आज धार जिले की सरदारपुर तहसील के अमझेरा थाना टीम ने काफी मशक्कत करने के बाद आरोपी को किया गया गिरफ्दार गत चार माह पुर्व 4 फरवरी को उद्दोगीय क्षेत्र हातोद के निकट आरबीआई बैंक कंपनी के कर्मचारी अरुण पाटीदार को साथी आरोपी मुकेश, दीलिप, उमेश, सद्दाम, आदि ने मिलकर कट्टा दिखाकर ढाई लाख रुपए लुटे थे। जिसमें घटना के दिन से फरार आरोपी राजु उर्फ सलीम, निवासी कानड़ जिला आगर को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से तीस हजार रुपए नकदी जब्त किए। फरार आरोपी को न्यायालय पेश किया जहां से जैल भेजा गया। इस बात की पुष्टि थाना प्रभारी जी ने की।
0 Comments