तीनों कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर बदनावर लौटे



बदनावर (राजेश चौहान) - जेल रोड निवासी  युसूफ रियाज उनकी बेटी  सलीना रियाज और  मिडिल स्कूल रोड निवासी सकलेन पठान तीनों ने कोरोना को मात देकर  स्वस्थ होकर बदनावर  लोटे बदनावर पहुंचने पर इनका रहवासियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया आपको बता दें कि  11 जून को युसूफ रियाज और सकलेन पठान का सैंपल लिया गया था जिनकी रिपोर्ट positive आई थी  जिनके चलते उनके परिवार  क्वॉरेंटाइन  किया गया था व पूरे परिवार का सैंपल लिया गया था जिसमें युसूफ रियाज की बेटी की रिपोर्ट  positive  आई थी बाकी सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी  इन तीनों को उपचार हेतु धार  भेजा गया था आज वह पूर्ण स्वस्थ होकर बदनावर पहुंचे इन तीनों के  स्वस्थ होकर लौटने पर अब बदनावर कोरोना मुख़्त हो गया है

Post a Comment

0 Comments