@national news alerts - पुलिस की छापेमारी में डाबर पुदीन हरा तथा डाबर आंवला तेल के नकली कारोबार का भंडाफोड़!
■भारी मात्रा में नकली डाबर पुदीन हरा तथा डाबर आंवला तेल की खाली व भरी शीशी,रैपर आदि के साथ एक गिरफ्तार।
एटा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा शहर क्षेत्र के किदवई नगर में डाबर पुदीन हरा तथा डाबर
आँवला तेल का नकली कारोबार करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में पुदीन हरा व आंवला तेल की खाली भरी शीशियाॅ तथा रेपर बरामद करने में सफलता प्राप्त की गयी है।
सोमवार को डाबर इन्डिया कम्पनी के आपरेशनल मैनेजर दुष्यंत सिंह तथा उनके सहयोगी वेदप्रकाश दुबे पुत्र स्व0 रामप्रकाश दुबे निवासी भजनपुरा नई दिल्ली द्वारा थाना कोतवाली नगर पर इस आशय की सूचना दी गई, कि कुछ लोगों द्वारा शहर के मोहल्ला किदवई नगर में नकली डाबर पुदीन हरा तथा डाबर आँवला तेल का कारोबार किया जा रहा है। पूर्व से प्राप्त सूचना के आधार पर चौकी प्रभारी पटियाली गेट अनुज शर्मा द्वारा पुलिस बल के साथ मोहल्ला किदवई में प्रशान्त कुमार पुत्र बच्चू निवासी किदवई नगर थाना कोतवाली नगर नामक परचून विक्रेता की दुकान से 295 नकली पुदीन हरा की शीशियाॅ बरामद की गईं। साथ ही अभियुक्त की निशानदेही पर उसके पारिवारिक चाचा स्व0 वीरेन्द्र सिंह के घर से लगभग 705 नकदी डाबर पुदीन हरा की भरी हुई शीशी व 6700 नकली कूटरचित रेपर जिन्हें असली के रुप में इस्तेमाल किया जाता था। साथ ही 82 खाली शीशी डाबर आंवला तेल की बरामद की गयी हैं। अभियुक्त को पुलिस हिरासत में लेकर उसके विरुद्ध थाना कोतवाली नगर पर विभिन्न धाराओं सहित कापीराईट एक्ट पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
0 Comments