चन्द्र भानसिंह देवड़ा - खाचरौद लखार वाड़ी मोहल्ले मे रहने वाले कैलाश लखारा नाम के युवक ने बुधवार रात्रि मे अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ खा लीया, जीसे अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई, सुबह पीएम होने के बाद स्पष्ट स्थित पता चलेगी. सुत्रों से प्राथमिक जानकारी मीली है कि 30-32 वर्ष का कैलाश शादीशुदा है पाच बच्चे है घर की माली हालत कमजोर है कोरोना लाकडाउन के बाद ज्यादा आर्थिक स्थिति की जंग लडते लडते हार गया जीसके चलते यह कदम उठाया होगा. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जाच में जुटी है, जाच मे पता चलेगा जीससे जहरीला पदार्थ खाने के पिछे राज क्या है.
0 Comments