DHAR news - स्टाम्प की कालाबाजारी का खेल जोरो से चल रहा.आम आदमी की जेब पर डाका.



खाचरौद से चन्द्र भानसिंह देवड़ा -  खाचरौद, मध्यप्रदेश ।। आम आदमी की जेब पर कालाबाजारियों द्वारा डाका डाला जा रहा हैं आज कल ऐसा ही कुछ खाचरौद तहसील मुख्यालय में देखने को मिल रहा है। यहाँ स्टाम्प की कालाबाजारी का खेल जमकर हो रहा है।

खाचरौद, मध्यप्रदेश। एक तरफ देश और मध्यप्रदेश कोरोना संकट से जूझ रहा है तालाबंदी के चलते उत्पन्न हुए आर्थिक संकट के बाद आम आदमी रोजगार के लिये परेशान है। वही दूसरी और केंद्र सरकार भी आम आदमी को आत्मनिर्भर बनाने के लिये कई कार्यक्रम जनजागरण के कार्यक्रम आयोजित कर रही हैं। वही दूसरी और आम आदमी की जेब पर कालाबाजारियों द्वारा डाका डाला जा रहा हैं आज कल ऐसा ही कुछ खाचरौद तहसील मुख्यालय में देखने को मिल रहा हैं। यहाँ स्टाम्प की कालाबाजारी का खेल जमकर हो रहा है। लेकिन जिम्मेदार लोगों को इस काला बाजारी की भनक तक नही हैं। पत्रकारों ने गोपनीयता से जब इस मामले कि जाँच पड़ताल की तो यह जानकारी सामने आई की तहसील कार्यालय में 50 रुपए का स्टाम्प 70 रुपए में बेचा जा रहा है, नोटरी के 100 रुपये लिये जा रहे वही दस्तावेज लेखक द्वारा 70 रुपये शुल्क वसूला जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments