राकेश साहू - धार। मुख्यमंत्री ने कहा है कि प्रदेश में एक जुलाई से डोर-टू- डोर स्वास्थ्य सर्वे के कार्य की जिलों में तैयारियाँ पूर्ण करें। सर्वे दल के गठन, उन्हें प्रशिक्षण और सर्वे कार्य के संबंध में आवश्यक मार्गदर्शन दिया जाए। जिला कलेक्टर्स के साथ ही विभिन्न संभागों के लिए समीक्षा का दायित्व निभा रहे वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सर्वे कार्य की तैयारियों को सुनिश्चित करें।
मुख्यमंत्री ने वीडियो कान्फ्रेंस के द्वारा प्रदेश में कोरोना नियंत्रण की जानकारी प्राप्त कर रहे थे। कान्फ्रेंस के दौरान बताया गया कि प्रदेश में कोरोना का ग्रोथ रेट अन्य प्रांतों से सबसे कम है। बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में अधिक से अधिक संख्या में जांच के सेम्पल लिये जाय। टेस्टिंग की सुविधाओं में वृद्धि, उपचार के लिए बिस्तर क्षमता बढ़ाने, सोशल डिस्टेसिंग के पालन और फीवर क्लीनिक के संचालन से वायरस को नियंत्रित करने के लिए कहा है। प्रदेश में कोरोना ग्रोथ रेट को कम करने के अधिक से अधिक प्रयास करना है। मुख्यमंत्री ने सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिए कि कान्टेक्ट हिस्ट्री पर नजर रखने का कार्य लगातार होना चाहिए और पॉजीटिव रोगियों की संख्या भी कम होकर शून्य तक आना चाहिए। उन्होंने स्वास्थ्य आयुक्त डॉ. संजय गोयल को निर्देश दिए कि प्रदेश में रोगियों के स्वास्थ्य में पूर्ण सुधार हो और उन्हें रोग की गंभीर स्थिति से बचाने के पूरे प्रयास हों।
समीक्षा के दौरान जानकारी दी गई कि प्रदेश में उपलब्ध रोगी बिस्तर क्षमता का उपयोग भी कम हो रहा है। सामान्य बेड, आईसीयू बेड पर्याप्त हैं, जिनका प्रबंध संक्रमण बढ़ने की आशंका को ध्यान में रखकर किया गया था। मुख्यमंत्री ने धार और जबलपुर जिलों की पृथक से समीक्षा की थी।
प्रदेश में कोरोना को जड़ से खत्म करने के लिए घनी आबादी वाले गली, मोहल्ले, का डोर टू डोर सर्वे किया जाना चाहिए। शहर व नगरों के बाहरी इलाकों कॉलोनियों में जहाँ खुला वातावरण हैं, यहां पर कोरोना वायरस नहीं के बराबर है। कोरोना का वायरस भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र, घनी आबादी के गली, मोहल्ले में कोरोना का प्रकोप रह गया औऱ मौसम परिवर्तन में ठंडक आने के कारण सर्दी, खांसी, बुखार, इन्फेक्शन आदि का प्रकोप होने के कारण संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। प्रशासन घनी आबादी वाले गली, मोहल्ले के सर्वे पर विशेष ध्यान देकर सर्वे करवा दिया जाय तो कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सकता है।
0 Comments