Dhar news - पहली ही बारिश में घरों में घुसा पानी, ग्रामीण करेंगे उपचुनाव का बहिष्कार



बदनावर राजेश चौहान - मामला ग्राम तीसगांव  का है जहां गुरुवार को शाम 5 बजे तेज बारिश हुई। तेज बारिश केकारण कई लोगों के घरों में पानी घुस गया। वहीं इस तरह की स्थिति पिछले वर्ष भी बनी थी जिसकी स्थाई तौर पर पानी की निकासी कर दी गई थी पानी निकासी के लिए जो नाला निर्माण किया गया था, वह कमजोर साबित हुआ है। वहीं वैकल्पिक व्यवस्था भी ठीक से नहीं की गई। इस तरह की स्थिति में यहां पर मामूली बारिश में  घरों में पानी घुस जाता है  नाराज ग्रामीणों का कहना है कि जल्द ही हमें इस समस्या से निजात नहीं मिलती है तो हम आने वाले उप चुनाव का   बहिष्कार करेंगे

Post a Comment

0 Comments