संजय द्विवेदी - संदला- कल दिनांक 25/06/ 2020 को शाम 4:00 बजे से बारिश का दौर शुरू हुआ जो देर रात तक चलता रहा बारिश होने के कारण गांव संदला के नदी नाले उफान पर आ गए। इस कारण गांव संदला की रपट पर पानी आ जाने से गांव के लोगों का आवागमन बंद हो जाता है ।जिससे डिलीवरी वाली महिलाओं को एवं मरीजों को ऐसे समय में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। डिलीवरी केस वाली महिलाओं को नदी के उस पार घंटों बैठकर नदी उतरने का इंतजार करना पड़ता है। इससे महिलाएं काफी परेशान होती है। इस समस्या को देखते हुए धार जिला कांग्रेश अध्यक्ष पुष्पेनद्र सिंह राठौर को ग्रामीणों ने अपनी समस्या से अवगत कराया था। आज पुनः ग्रामीणों ने अपनी समस्या बताएं जिस पर उपाध्यक्ष राठौर ने एवं स्थानीय संवाददाता संजय द्विवेदी पत्रिका न्युज ने इस समस्या को सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल को दूरभाष से अवगत कराया जिस पर विधायक महोदय ने अति शीघ्र ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए हल कराने का प्रयास करने का कहा ।
फोटो कैप्शन
0 Comments