Dhar news 16 वर्षों से फरार आयोपी को पकड़ा

कन्हैयालल धाकड़ - थाना कानवन पर आज करीब 16 वर्षो से फरार स्थाई वारंटी कालुराम पिता नाथा भील निवासी सकतली जो चोरी के आरोप में फरार चल रहा था आज कानवन पुलिस एसआई प्रताप डामोर प्रधान आरक्षक दीपचंद चंदेल आरक्षक भगवती लाल चौहान व सै. जितेन्द्र सोलंकी ने दबिश देकर गिरफ्तार किया

Post a Comment

1 Comments

  1. चोरी की वारदात के संबंध में क्या चुराया था

    ReplyDelete