नगरीय निकायों के वार्डो का किया गया परिसीमन निरस्त



 *आदेश के बाद उज्जैन जीले के सभी 6 नगरीय नीकाय मे सुची प्रकाशन नही होगा.*
*नगरीय नेताओं मे फिर मचेगी  हलचल*
नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा अधिसूचना क्रमांक 201 दिनांक 25 जून द्वारा उस अधिसूचना में उल्लेखित नगरीय निकायों के वार्डो का किया गया परिसीमन निरस्त किया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा इस अधिसूचना में उल्लेखित 77 नगरीय निकायों में दिनांक 01 जुलाई से दावे आपत्ति लेने का कार्य स्थगित किया जाता है। 
2.  इन निकायों के दावे आपत्ति लेने हेतु आयोग द्वारा पृथक से जारी किया जाएगा। 
3. यह स्पष्ट किया जाता है कि इस अधिसूचना में उल्लेखित नगरीय निकायों को छोड़कर शेष नगरीय निकायों में दावे आपत्ति निर्धारित कार्यक्रम अनुसार ही प्राप्त किये जायें। 
4. आयोग द्वारा इस संबंध में स्पष्ट निर्देश भी जारी किए गए है। निर्देश की प्रति।

Post a Comment

0 Comments