कन्हैयालाल धाकड़ - राजोद भेसोला चौपाटी संदला लाबरिया बरमंडल अच्छी बारिश से किसानों के चेहरे पर आई किसानों ने अपनी सोयाबीन की फसल को खाद दवाई डोरने कार्य शुरू किया वही समय पर पानी आ जाने से फसलों को बहुत बड़ी राहत मिली है फसलें नहीं तो आईसीयू में चली गई थी नहीं जान मेरी यह फसलों को पानी आ जाने से वह किसानों का कहना है कि आने समय पर आ गया तो सोयाबीन की फसल नष्ट होने से बच गई मैं ही गर्मी की गर्मी से भी राहत मिली ग्रामीणों को हमारे संवाददाता ने किसानों के हाल चाल किसानों की बात की तो किसानों ने कहा कि वही कोरोना महामारी से निपटने के बाद किसानों को पानी समय पर आ जाने से सोयाबीन की फसल नष्ट होने से बच गई वही अभी किसानों की हालत अच्छी नहीं है कि वह दूसरी बात सोयाबीन लेकर उसको बो सके बाजारों में भी किसानों की चहल-पहल बढ़ गई है बरसाती चद्दर बरसा दी आदि खरीदने के लिए किसानों की भीड़ राजोद बाजार में देखी जा सकती है।
0 Comments