अजय डामर जयस उपलब्धि । आखिर कार 5 वर्षो की कड़ी मेहनत रंग लाई ओर 1 करोड़ 27 लाख रुपए से बना आदिवासी बालक छात्रावास भवन मिडिल स्कूल परिसर वाला ठेकेदार द्वारा आदिवासी विकास विभाग धार को कर दिया हैंडओवर(सुपुर्द) 30 जून 2020 को जिला मुख्यालय धार पर हुई चर्चा में बताया गया कि मिडिल स्कूल परिसर वाले बालक छात्रावास भवन को पीईयू विभाग द्वारा हैंडओवर कर दिया हैं,,।:- कुछ काम अभी बाकी हैं जो ये भी पूर्ण हो जावेंगे बिजली कनेक्शन,, पानी निकासी,,सिसिरोड़ आदि ।:-बदनावर जयस को मिली बड़ी सफलता इस छात्रावास भवन के लिए संगठन द्वारा 2016 से ही कड़ी मेहनत कर इस भवन बनाने के लिए कई बार अधिकारियों को जमीन के लिए आवेदन निवेदन किया गया था ओर इसके लिए 5 वर्ष यूँही बीत गए । छनगारा से अजय डामर कि रिपोर्ट ।
0 Comments