अगले 24 घंटे मे भारी बारीस
भोपाल बाढ़ नियंत्रण कंट्रोल रूम द्वारा अवगत कराया गया है, कि उज्जैन जिले में अगले 24 घण्टे में भारी वर्षा की चेतावनी प्रसारित की गयी है । सूचनार्थ ओर आवश्यक कार्यवाही हेतु सावधान
उज्जैन जिले में अभी तक औसत 130.9 मिमी वर्षा हुई, उज्जैन संभाग में औसत वर्षा 151 मिमी दर्ज
उज्जैन 24 जून। उज्जैन संभाग में अभी तक औसत वर्षा 151 मिमी दर्ज की गई है। संभाग में सर्वाधिक वर्षा अभी तक देवास जिले में 240 मिमी हो चुकी है। उज्जैन जिले में अभी तक औसत वर्षा 130.9 मिमी हुई है। गत वर्ष इसी दौरान उज्जैन संभाग में औसत 50.7 मिमी वर्षा हुई थी। संभाग की औसत वर्षा 917.2 मिमी है।
उपायुक्त भू-अभिलेख श्री आरपी गेहलोत से प्राप्त जानकारी के अनुसार उज्जैन संभाग के उज्जैन जिले में अभी तक 130.9, देवास में 240, शाजापुर में 142.9, रतलाम में 159.3, मंदसौर जिले में 99.5, नीमच में 126.6 और आगर-मालवा जिले में 158.2 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है। पिछले चौबीस घंटे के दौरान 24 जून की प्रात: तक उज्जैन जिले में 39.3, देवास में 4.4, शाजापुर में 13.2, रतलाम में 23.4, मंदसौर जिले में 29.2, नीमच जिले में 20.6 और आगर-मालवा जिले में 22.4 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है। गत वर्ष इसी दौरान उज्जैन जिले में 49, देवास में 16.7, शाजापुर में 27, रतलाम में 81.9, मंदसौर जिले में 60.3, नीमच जिले में 84.8 और आगर-मालवा जिले में 35.5 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई थी।
उज्जैन जिले में पिछले चौबीस घंटे के दौरान 24 जून की प्रात: तक उज्जैन तहसील में 32, घट्टिया में 20, खाचरौद में 64, नागदा में 44, बड़नगर में 64, महिदपुर में 34 और तराना तहसील में 17 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। इस प्रकार अभी तक उज्जैन जिले की उज्जैन तहसील में 145, घट्टिया में 112, खाचरौद में 120, नागदा में 111, बड़नगर में 125, महिदपुर में 103 और तराना तहसील में 200 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इसी दौरान उज्जैन तहसील में 60, घट्टिया में 76, खाचरौद में 29, नागदा में 56, बड़नगर में 30, महिदपुर में 33 और तराना तहसील में 59.7 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी।
उल्लेखनीय है कि उज्जैन संभाग के उज्जैन जिले की औसत वर्षा 906.2, देवास की 1067.1, शाजापुर की 990.1, रतलाम की 918.3, मंदसौर की 826.5, नीमच की 812.6 और आगर-मालवा जिले की औसत वर्षा 899.9 मिमी है।
0 Comments