Dhar News - ग्राम पंचायत काछीबड़ौदा में कीचड़ का साम्राज्य जवाबदार नहीं दे रहे ध्यान


 बदनावर राजेश चौहान - जनपद पंचायत बदनावर की  ग्राम पंचायत काछीबड़ौदा के पश्चिम दिशा मे सटी कॉलोनी मैं कीचड़  का साम्राज्य है  कालोनीवासियों को आने जाने का मात्र यही रास्ता है  बारिश के चलते मार्ग पर पानी  लबालब भर  जाता है जिससे आवाजाही एवं पैदल चलने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इसी कॉलोनी  के समीप बाईपास सड़क  गुजर रही है। और इसी कॉलोनी के समीप एक प्राइवेट स्कूल है बारिश  मैं  स्कूल जाते समय बच्चों को इस कीचड़ से रूबरू होना पड़ता है कई बार तो बच्चों की  ड्रेसे भी  खराब हो जाती है रहवासियों द्वारा कई बार जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों को अवगत कराया पर किसी  ने इस ओर ध्यान नहीं दिया यदि शीघ्र ही इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो  मजबूरीवस ग्रामीणों को आंदोलन करना
 पड़ेगा

Post a Comment

0 Comments