dhar news - राठौर की 19वीं पुण्यतिथि पर उनके पैतृक गांव पाना में गुरुवार को धूमधाम से मनाई ।

राठौर की 19वीं पुण्यतिथि पर उनके पैतृक गांव पाना में गुरुवार को धूमधाम से मनाई गई श्रद्धांजलि कार्यक्रम शहीद रविंद्र सिंह राठौर स्मृति संस्था पाना के बैनर तले आयोजन किया गया

कडोदकला से कृष्णा मारु के साथ कन्हैयालाल धाकड़ - खिलेडी । अमर शहीद नायब सूबेदार रविंद्र सिंह राठौर की 19वीं पुण्यतिथि पर उनके पैतृक गांव पाना में गुरुवार को धूमधाम से मनाई गई श्रद्धांजलि कार्यक्रम शहीद रविंद्र सिंह राठौर स्मृति संस्था पाना के बैनर तले आयोजन किया गया जिसमें श्रद्धांजलि सभा शहीद स्मारक स्थल पर शहीद के परिजनों व जिले व तहसील के प्रशासनिक अधिकारी व स्मृति मंच के सदस्यगण व ग्रामीण जाने जना गण आदि सदस्यों ने मिलकर स्मारक स्तर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई इसके बाद रावला चौक स्थित शहीद प्रतिमा स्थल पहुंचकर सभी अतिथियों के द्वारा शहीद रविंद्र सिंह राठौर की प्रतिमा पर शहीद की धर्मपत्नी और पुत्र में माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया सभी ने भी शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी श्रद्धांजलि सभा में शहीद की धर्मपत्नी प्रताप कुवर राठौर पुत्र विश्वजीत राठौर शहीद के बड़े भाई मदन सिंह जी राठौड़ स्मृति मंच संरक्षक पंडित छोटु शास्त्री ,स्मृति मंच अध्यक्ष रामकरण पटेल, दिनेश रघुवंशी ,तहसील पत्रकार संघ अध्यक्ष गोवर्धन सिंह डोडिया प्रेस क्लब अध्यक्ष दिलीप चौहान कमलेश राव पवार , अमृतलाल मारू  व नायब तहसीलदार बदनावर जितेन्द्र सिंह तोमर ,कानवन थाना प्रभारी कमल सिंह जी गेहलोद, संकुल केंद्र कडोद कला के प्राचार्य नाहर सिंह नर्गेश जी, मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ तहसील अध्यक्ष एमडी बैरागी, पटवारी संजय जाट पटवारी, काशीराम सांपलिया ,आदी बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारियों कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई नागदा कानवन प्रेस क्लब,व  बदनावर प्रेस क्लब के सदस्यगण भी शामिल हुए श्रद्धांजलि सभा की बात नागदा प्रेस क्लब के द्वारा स्मृति मंच के द्वारा सहित परिजनों का सम्मान किया गया। आयोजन का संचालन अनवर मंसूरी ने किया कार्यक्रम का आभार दिनेश जी रघुवंशी ने माना। आयोजन में सभी सदस्यों ने माक्र्स लगाकर पहुंचे। 


 शहीद रविंद्र सिंह राठौर की पुण्यतिथि के अवसर पर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भाजपा, कांग्रेस के कई जनप्रतिनिधि भी पाना पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं अन्य कई संस्था के पदाधिकारी गण पाना पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

Post a Comment

0 Comments