समीक्षा बैठक की कलेक्टर सिंह ने । dhar news

बदनावर-धार । मुकेश मंडलोई । कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने गुरुवार को बदनावर पहुंच कर विभिन्न शासकीय योजनाओं और निर्माण कार्य की प्रगति के संबंध में बैठक कर समीक्षा की गई जिला पंचायत सीईओ संतोष वर्मा और विभागीय जिला अधिकारी  बैठक में उपस्थित थे । कलेक्टर ने कहा कि अनुभाग स्तर पर समीक्षा से और अधिक बेहतर रिजल्ट हासिल होंगे। कलेक्टर के आगमन से पूर्व सभी जिला अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग के अनुभाग स्तरीय अधिकारियों के कार्यालय का निरीक्षण और जारी योजनाओं और चल रहे निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की बाद में कलेक्टर बदनावर के महाविद्यालय और विद्यालय पहुंचे यहां उन्होंने आगामी उपचुनाव के मद्देनजर स्ट्रांग रूम सामग्री वितरण आदि के बारे में चर्चा की अनुविभागीय अधिकारी नेहा साहू,,तहसीलदार,, नायब तहसीलदार सहित संबंधित सभी विभागीय अधिकारी मौजूद थे ।

Post a Comment

0 Comments