अलग-अलग दो घटनाओं में तालाब में डूबने से तीन युवक की अकाल मौत - dhar news

मुकेश मंडलोई - पहली घटना बटवाड़ीया  डेम की बताई जा रही है  जहां तालाब में डूबने से दो युवकों की मौत  हो गई है दोनो युवक के नाम समीर ,फेज खान जैल रोड निवासी बदनावर बताए जा रहे हैं वहीं दूसरी घटना ग्राम पंचायत मुलथान के मजरे छोटा उंडवा की  है जहां तालाब में डूबने से झागु पिता रघुनाथ  निवासी पिपली की डूबने से मौत हो गई । 

Post a Comment

0 Comments