बदनावर से राजेश चौहान - जहाँ सभी जगह पर बिजली के तारों को निकालकर केबल डाली गई वही ग्राम रूपा खेड़ा में ग्रामीणों के अनुरोध के बाद भी केवल नहीं डाली गई यही नहीं यहां पर 11000 वोल्टेज के तार की बड़ी लाइन गांव के अंदर डली हुई है उसे भी बाहर नहीं निकाला गया जिससे हमेशा हादसे का भय बना हुआ रहता है और हादसे होते रहते हैं आज ऐसा ही एक बड़ा हादसा होते-होते बचा गांव के मुख्य मार्ग पर 11000 वार्ड का तार टूट कर गिर गया जिसकी चपेट में बालक दुर्गेश पाटीदार आ गया वह तो गनीमत रही कि उस वक्त उन तारों में करंट नहीं था अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता ग्रामीणों ने बताया कि हमने कुछ दिन पहले ही लायमेन को इस बात से अवगत करा दिया था किंतु उसने इस ओर ध्यान नहीं दिया ग्रामीणों ने बताया कि कि कुछ वर्ष पहले भी तार टूटने से पशु हानि हुई है ग्रामीण ने मांग की है कि 11000 वाट की लाइट को गांव में से से बाहर निकाली जाए और गांव में केवल डाई जाए ताकि कोई हादसा नहीं हो सके गौरतलब है कि पिछले वर्ष भी राष्ट्रीय पक्षी मोर और एक भैंस हादसे का शिकार हो गए थे
0 Comments