धार। कलेक्टर आलोक कुमार सिंह के निर्देशन एवं सहायक आबकारी आयुक्त नागेश्वर सोनकेशरी के मार्गदर्शन में धार जिले के वृत्त कुक्षी में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कुक्षी के मंगलवारिया में दया शंकर पिता भगवान उर्फ भीलू ब्रजवासी के रहवासी मकान पर दबिश देकर 120 नग माउंट केन बियर, 12 नग माउंट कांच बियर, 200 नग देशी मदिरा प्लेन के पाव तथा 17 नग मैकडावेल न.01 के पाव इस प्रकार की 10 पेटियां में भरी कुल 106.86 बल्क लीटर शराब जप्त कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915(2000) की धारा 34(1)(क)(च),34(2) के अंतर्गत प्रकरण कायम किया गया।
संयुक्त सामग्री का अनुमानित मूल्य लगभग 33,000/- रु है।
उपरोक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी प्रशांत मंडलोई उप निरीक्षक राज कुमार शुक्ला आरक्षक पदमा बघेल की टीम द्वारा की गई।
0 Comments