कन्हैयालाल नायमा, भोपाल : भगवा गमछे की जगह मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा मिश्रा ने जयस आदिवासी संगठन का गमछा डाला हुआ है यह गमछा जयस आदिवासी संगठन का माना जाता है इस पर डॉ हीरालाल अलावा ने ने कहा कि भगवा गमछे की जगह नरोत्तम मिश्रा जय आदिवासी संगठन का गमछा डाले हुए हैं जयस आदिवासी संगठन का गमछा पीला कलर का है वह गले में डाला हुआ है इसी बात की चर्चा राजनीतिक गलियारे में चल रही है
0 Comments