दो बच्चों के सिर से उठा पिता का साया, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल
टकरावदा। गांव का विष्णु पिता भोमसिंग औसारी जाति आदिवासी बीते चार वर्षों से राजस्थान के प्रतापगढ़ में मजदूरी कर रहा था। बीते दिनो पहले ही युवक अपने घर टकरावदा आया था। इसके बाद पत्नी व दो बच्चों को लेकर वापस राजस्थान लौट गया था। मृतक विष्णु व उसकी पत्नी व दो बच्चों के साथ हरनोद थाना अंतर्गत प्रतापगढ़ राजस्थान में रहकर मजदूरी का कार्य करता था। युवक रविवार शाम को मजदूरी करने खेेत पर गया था तो वहाँ पर स्थित कुएं में पैर फिसलने से युवक 100 फीट गहरे कुँएं में गिर गया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद युवक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा गया। हादसे की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में सन्नाटा छा गया। सोमवार सुबह युवक का शव टकरावदा लाया गया। इसके बाद परिजनों का भी रो-रो कर बुरा हाल हो गया। मृतक विष्णु के पिता भोमसिंग की पहले ही सड़क दुर्घटना में मौत हो चुकी थी। मृतक के दो छोटे-छोटे लड़के व पत्नी है तथा मृतक की मां टकरावदा में ही मजदूरी का कार्य करती है। सोमवार दोपहर को युवक का अंतिम संस्कार टकरावदा के स्थानीय मुक्तिधाम पर किया गया समाजजनों व ग्रामीणों ने शामिल होकर श्रद्धांजलि दी।
0 Comments