भैसोला पहुंचने पर उद्योग मंत्री का किया स्वागत, कांग्रेस के 22 कार्यकर्ताओं ने ली भाजपा की सदस्यता

 बदनावर से राजेश चौहान की रिपोर्ट -  ग्रहगाव भैसोला पहुंचने  पर मध्यप्रदेश शासन के उद्योग मंत्रीराजवर्धनसिंह दत्तीगांव का जोरदार स्वागत किया गया। ढोल धमाकों  के साथ कार्यकर्ताओं ने फुलमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।  सरपंच वरदा,  रमेश जमादारी, रणछोड डामर, पुरुषोत्तम धाकड़, दिनेश सिर्वी, केलाश डामर, बाबुलाल सिर्वी जितु सिर्वी, पुनाजी जनपद सदस्य, धर्मराज पाटीदार, बद्रीलाल नेताजी, लक्ष्मन  पाटीदार, जगदीश पाटीदार, दिपक धाकड़, विवेक उपाध्याय, सत्यनारायण पाटीदार, गोपाल धाकड़, मंत्री श्याम ठाकु आदी ने स्वागत किया साथ ही श्री राम मित्रमंडल द्वारा पच्चीस किलो का हार पहनाकर स्वागत किया तथा आजाद अध्यापक शिक्षक संघ व मध्यप्रदेश शिक्षक कांग्रेस संघ ने भी 15 किलो का हार पहनाकर मंत्रीजी का भव्य स्वागत किया।इस मौके पर जिलाअध्यक्ष ओमप्रकाश राठोड़, जिला उपाध्यक्ष देवकरण सोलंकी, आजादअध्यापक शिक्षक संघ के तहसील अध्यक्ष बी.एल. सूर्यवंशी, मोहन काग, धर्मेंद्रसिंह सक्तावत, प्रवीण चुंडावत, अनिल जैन, शिक्षक कांग्रेस के केलाश मंडलोई आदी उपस्थित थे इसके साथ हीभैसोला के कांग्रेस  22कार्यकर्ताओं ने भाजपा के सदस्यता ग्रहण की । 

Post a Comment

0 Comments