Dhar news - मध्य प्रदेश सरकार द्वारा एक और गरीबों के बिल माफ


कन्हैयालाल नायमा - मध्य प्रदेश सरकार द्वारा एक और गरीबों के बिल माफ करने की घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की थी वही इंदौर की विभिन्न निचली बस्तियों में लगातार ही बिजली के बिल दोगुना आ रहे हैं इंदौर के हरसिद्धि क्षेत्र में कई निचली बस्तियों में बिजली के दो गुना बिल आने पर रहवासियों द्वारा हरसिद्धि बिजली विभाग पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वरा ज्ञापन दिया गया लगातार ही  बिजली के बिल दोगुना आ रहे हैं जहां एक और देश में लॉकडाउन के दौरान आम व्यक्ति पर बेरोजगारी की मार पहले से ही चल रही है ऐसे में बिजली के बिल दो गुना आने पर क्षेत्र के रहवासियों की बिजली लगातार काटी जा रही है जिससे आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिसको लेकर एम पी बी झोन पर कांग्रेसियो  झोन के अधिकारी को ज्ञापन दिया गया कांग्रेस कार्यकर्ता में जकीर भाई अकबर काजी खुर्शीद मंसूरी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे द

Post a Comment

0 Comments