@बदनावर सुरेश सिंह चौहान की रिपोर्ट - धार बदनावर! धार जिले की जनपद पंचायत तिरला की ग्राम पंचायत धामंदा के रोजगार सहायक संतोष जी भूरिया व ओम प्रकाश जी भूरिया के पूज्य पिताजी स्वर्गीय कन्हैया लाल भूरिया जी का 29/05 /2020 का प्रभु मिलन हो गया है जो वन विभाग कर्मचारी के रूप में एक रेंजर के पद पर पदस्थ थे किंतु आकाश में तबीयत खराब हो जाने के कारण उन का प्रभु मिलन हो गया। भगवान उनके परिवार को इस दुख की घड़ी में हिम्मत और साहस प्रदान।
0 Comments