Dhar alert - आगामी बदनावर विधान सभा मे संभाग के संगठन मंत्री जयपाल जी चावड़ा, कांगेस छोड़ भजपा में शामिल एवम् साथ में अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता भी ।
@कन्हैयालल धाकड़ - कानवन:- आगामी बदनावर विधान सभा मे होने वाले उप चनाव को लेकर कानवन सँतोषी माता धर्मशाल में कार्य कर्ताओ की एक बैठक 14 जून को सपन्न हुई।जिसमें संभाग के संगठन मंत्री जयपाल जी चावड़ा, कांगेस छोड़ भजपा में शामिल,पूर्व विद्यायक व भजपा बदनावर के प्रत्याशी राजवर्द्धनसिंहदत्तिगाव , पूर्व सीसीबी अध्यक्ष खेमराज पाटीदार,जिलाअध्य्क्ष राजीव यादव, कानवन मंडल प्रभारी व जिला महामंत्री मनोज जी सोमानी कानवन मंडल अध्य्क्ष धर्मेन्द्र जी राठौड़ पूर्व मण्डल अध्यक्ष सुनील मोदी,कानवन मंडल के सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे।इससे पूर्व मीटिंग में शामिल कार्यकताओ का परिचय संगठन मंत्रि से हुआ। आगामी इस उपचुनाव में बदनावर प्रत्याशी राजवर्धन सिह दत्तिगाव के पक्ष के भारी मतों से विजय दिलाने का संकल्प दिलायाहै।
0 Comments