Dhar news today - धार एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने दसाई चोकी प्रभारी आकाश सिंह को किया निलंबित
बदनावर से सुरेश सिंह चौहान की रिपोर्ट - धार एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने दसाई चोकी प्रभारी आकाश सिंह को किया निलंबित
सूत्रों से पता चला है कि कुछ दिनों पूर्व हुए घटना को लेकर यह पूरा मामला जुड़ा हुआ है जो कि चिरागखान समीपस्थ ग्राम मानपुरा में मान कार्यक्रम में हुए विवाद को लेकर बताया जा रहा है थाना प्रभारी आकाश सिंह जी की निलंबित होने की पुष्टि अमझेरा थाना प्रभारी श्री मीणा जी ने दूरभाष के माध्यम से धार अलर्ट के संवादाता सुरेश सिंह चौहान से वार्तालाप इस बात की पुष्टि की |
0 Comments