dhar news today - एसडीएम कोर्ट से जमानत नहीं मिलने पर,कांग्रेसियों का सांकेतिक धरना

 बदनावर (राजेश चौहान) - कानवन पुलिस द्वारा धारा 151  के अंतर्गत गुरुवार को  ग्राम तारोद निवासी 3 लोगों को गिरफ्तार करने के बाद शुक्रवार उन्हें एसडीएम कोर्ट में पेश किया, जहां उनकी जमानत नहीं लेते हुए जेल वारंट बना कर जेल भेज दिया गया। इस घटना के विरोध में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मनोजसिंह गौतम, डॉ अभिषेक सिंह राठौर, आरोपियों के वकील घनश्याम जाट, चेतनसिंह राठौर, राकेश कामदार, अशोक डावर समेत कई कांग्रेस कार्यकर्ता व ग्रामीणजनों ने एसडीएम कोर्ट के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए करीब 3 घंटे तक सांकेतिक धरना दिया।

 आपको बता दें  कि तारोंद निवासी किसान परिवार के मनोहरसिंह पिता करण सिंह राजपूत, नरवरसिंह पिता चरणसिंह व गिरवर सिंह पिता करणसिंह को रास्ते के विवाद के मामले में पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया था। उन्हें  शुक्रवार एसडीएम कोर्ट में पेश करने के लिए लाए। साथ में जमानतदार, वकील भी आए तथा जमानत देने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया। किंतु इस पर ध्यान नहीं देते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया। जबकि अन्य आरोपियों को जमानत  दे दी गई  थी इस बारे में पता चलने पर देर  शाम को कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्र होकर धरने पर बैठ गए।



Post a Comment

0 Comments