Dhar News - - डाक विभाग के कर्मचारी कोराना योद्धा से कम नहीं !

@बदनावर सुरेश सिंह चौहान की रिपोर्ट - डाक विभाग के कर्मचारी कोराना योद्धा से कम नहीं 


जीवन दास जी वैष्णव पोस्टमैन द्वारा माननीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में केंद्रीय गवरमेंट की योजना के अंतर्गत डाक विभाग के द्वारा आम जनता को लाइन में न  भटकते हुए  घर घर जा कर पैसा निकालने की सुविधा दे रहे हैं इनके द्वारा विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन ,उज्जवला योजना के अंतर्गत गैस टंकी के पैसे ,IPP बैंक के अंतर्गत आपकी बैंक आपके द्वार  आधार एटीएम के द्वारा गाजनोद डाक घर के अंतर्गत  लगभग  70% जनता को लाभ दिला चुके हैं एवं साथ ही गर्भवती महिला का नया अकाउंट भी इनके द्वारा घर जाकर खोला गया।

Post a Comment

0 Comments