Dhar news today - कंटेन्मेंट एरिया रामनगर कॉलोनी में आवाजाही होने के कारण फैल रहा संक्रमण



कन्हैयालाल नायमा - धार। विगत दिनों बस स्टैंड के नजदीक रामनगर कॉलोनी में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद रामनगर कॉलोनी कुम्हार गड्डा को कंटेन्मेंट एरिया घोषित कर बेरिकेड्स लगाकर बंद किया गया था किन्तु आने जाने वाले लोगों ने बेरिकेड्स को हटाकर सार्वजनिक रूप कंटेन्मेंट एरिया में आना जाना कर रहे हैं। जिससे क्षेत्र के रहवासियों, आसपास के लोगों को संक्रमण का खतरा उत्पन्न हो गया है। बेरिकेड्स को लगाने के लिए पुलिसकर्मी आते हैं और चले जाते हैं।उक्त बेरिकेड्स के समीप पुलिसकर्मियों की तैनाती नहीं होने के कारण आसपास के रहवासियों को भारी परेशानी हो रही है। साथ कंटेन्मेंट एरिया के अंदर व आसपास के लोग शहर में खुलेआम घूम रहे हैं। जिससे नगर में कोरोना का संक्रमण फैलने की संभावना है। जिला प्रशासन के अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करना चाहूंगा। पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाकर कंटेन्मेंट एरिया को तत्काल बंद करवाया जावे। रामनगर कॉलोनी में एक के बाद एक कोरोना मरीजो की संख्या बढ़ रही हैं। कंटेन्मेंट एरिया के लोग बगैर मॉस्क लगाए दुपहिया वाहनों पर तीन सवारी बिठाकर  आना जाना कर शासन के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। कुम्हार गड्डा क्षेत्र के व्यापारी वर्ग भी घोर लापरवाही बरत रहा है और मॉस्क का उपयोग नहीं करते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहा है और दुकानों पर भीड़ देखी जा सकती हैं। ऐसे में कोरोना महामारी का विस्फोट शहर में लगातार बढ़ता जा रहा है और दिन प्रतिदिन कोरोना मरीजो की संख्या में बढ़ोतरी हो रही हैं। जिला प्रशासन के अधिकारी इस और ध्यान दे । 

यह भी पड़े ? 

Post a Comment

0 Comments