dhar news - प्रदेश के पूर्व वन मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उमंगसिगार,कुलदीपसिंह बुंदेलासहित आदि नेताओ का काफिला देर रात कानवन पहुंचा


@सुरेश सिंह चौहान  -  कानवन:- प्रदेश के पूर्व वन मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उमंगसिगार,कुलदीपसिंह बुंदेलासहित आदि नेताओ का काफिला देर रात कानवन पहुंचा। यहाँ भाजपा के कद्दावर नेता,व  जनपद पंचायत बदनावर अध्यक्ष दिवंगत प्रकाश सावंत के निवास पर पहुँच कर श्रधांजलि अर्पित की। ज्ञात हो कि वर्तमान में प्रदेश की 24 सीटो पर होनेवाले उपचुनाव  के दौरान  बदनावर विधानसभा क्षेत्र भी रिक्त है।कांग्रेस से निर्वाचित विधायकराजवर्धन सिह दत्तिगाव ने स्तिफा दे दिया गया। यहाँ भी उपचुनाव होने को लेकर विभिन्न ग्रामो का दौरा किया स्थिति का जायजा लिया । यहां पता चलने पर अल्प प्रवास के दौरान सावंतके घर पहुच कर श्रधंजलि दी। 

Post a Comment

0 Comments