Dhar News - विधानसभा उपचुनाव के पहले बदनावर की सियासत मेंं उबाल

विधानसभा उपचुनाव के पहले बदनावर की सियासत मेंं उबाल

@सुरेश सिंह चौहान - बदनावर - बदनावर में राजनीतिक पारा आज दिन भर गर्म रहा।प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री एवं गंधवानी विधायक उमंग सिंघार एवं 32 अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ बदनावर थाने पर फरियादी धर्मेंद्र सिंह नाथावत की आवेदन पर आपदा प्रबंधन की धारा 188 व 51 में मामला दर्ज किया गया।सिंगार के विरुद्ध  एफ आई आर की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता चंद्रलीला पैलेस के सामने बने कार्यालय पर एकत्रित हो गए। वही 3:30 बजे उमंग सिंघार भी सीधे बदनावर थाने पर गिरफ्तारी देने के लिए पहुंचे।प्रशासन को  सिंघार के आने की जानकारी लगते ही बदनावर थाने पर बैरिकेडिंग कर हर प्रकार की अप्रिय घटना से निपटने के लिए तैयारी कर ली गई थी।वहीं कांग्रेस कार्यकर्ता पहले ही शिवराज सिंह चौहान एवं राजवर्धन सिंह दत्तीगांव के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए रैली के रूप में पुलिस थाने पहुंचे एसडीओपी जयंतसिंह राठौर, थाना प्रभारी सीबी सिंह को गिरफ्तारी देने के लिए पहुंचे पर थाना प्रभारी ने कहा कि नियम में गिरफ्तारी का प्रावधान नहीं है।जमानत पर छोड़ दिया जाएगा धर्मेंद्र सिंह नाथावत के आवेदन पर  उमंग सिंघार  गंधवानी कमलसिंह पटेल, निरंजनसिंह पंवार, कैलाश गुप्ता, सुनील सांखला, राकेश सांखला, राधेश्याम मुवेल, साजिद खान, अश्विनी पाटीदार, दीपक श्रीवास्तव, मनीष बोकडिया, आशीष भाकर, अशोक डावर,  तरूण पटेल, ईश्वर सिंह धान्याखेडी, अभिषेक मोदी, गोविंद पाटीदार, दिलीप पाटीदार, महिपालसिंह पंवार, कृष्णा पंवार, चेतनसिंह राठौर, निलेश वैष्णव, संदीप चौधरी, बाबुलाल भाटी, कैलाश, श्रीराम नागर, कचरू संगित्रा, जितेंद्र कटारिया, धनसिंह शक्तावत, भेरूलाल, बालमुकूंद पटेल, मांगु सरपंच के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था।भाजपा शासन में पक्षपातपूर्ण कार्यवाही।
पूर्व मंत्री उमंग सिंघार ने भाजपा सरकार में पुलिस प्रशासन द्वारा पक्षपात करने का आरोप लगाया कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसडीएम नेहा साहू को ज्ञापन देकर कार्यवाही करने की मांग की थी। पर एसडीएम द्वारा पक्षपात रवैया अपनाते हुए आवेदन को पुलिस थाने पर नहीं भेजा गया। सिंघार भाजपा के पदाधिकारियों पर प्रकरण दर्ज करने के लिए अडे रहे बाद में एसडीओपी द्वारा कार्यवाही करने का आश्वासन देने पर मामला शांत हुआ सिंघार ने बताया कि मैं बदनावर विधानसभा में मंदसौर गोलीकांड में शहीद हुए किसानों की बरसी पर किसानों की समस्या को लेकर बदनावर विधानसभा के गांव करणपुरा पहुंचा था एवं उनके समस्या सुनि पर बीजेपी सरकार को या ना गवार गुजरा जिसके कारण उन्होंने मुझ पर एफ आईआयर करवाइए पर यह कांग्रेस पार्टी के किसी भी कार्यकर्ता को डरने की जरूरत नहीं है।पूरी पार्टी उनके साथ खड़ी है।

Post a Comment

0 Comments