बदनावर (राजेश चौहान) - श्री गणेश व्यायामशाला परिसर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में पहलवानों एवं बच्चों ने योगाभ्यास कीया जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया इस मौके पर उस्ताद प्रहलाद यादव, मनीष शर्मा,कन्हेया लाल गुर्जर, उपाध्यक्ष पोपसिह राठौर (पप्पी बना), कोषाध्यक्ष राजेश प्रजापत,जितेंद्र आर्य,ओम गुर्जर,यश गुर्जर,
सरक्षक मनोज बैरागी,सुनील राव आदि उपस्थित थे
0 Comments