@बदनावर( राजेश चौहान) - पिछले दिनों हुई बारिश के बाद बदनावर क्षेत्र के कई कई हिस्सों में किसानों ने बोनी कर दी जो सक्सेसफुल हुई और खेतों में फसलें लहराने लगी ऐसा ही नजारा बदनावर के काछीबड़ौदा गांव में देखने को मिला जहां किसानों ने लगभग सभी खेतों में बोवनी कर दी है और फसलें लहराने लगी है और अपने खेतों में घास नहीं उग जाए इसलिए किसानों द्वारा ट्रैक्टर से डोरने का काम भी चालू कर देगा है
0 Comments