dhar news today - चीन बॉर्डर पर अकस्मात जवान की हुई मृत्यु

अनिल साहू ब्यूरो धार  | आमला निवासी शैलेंद्र पवार उम्र लगभग 25 वर्ष चीन लद्दाख बॉर्डर पर कार्यरत सैनिक आकस्मिक निधन के कारण आज शाम 4:00 बजे उनका पार्थिव शरीर भोपाल से आमला के लिए रवाना हो चुका है सूत्रों से जानकारी है कि वह अस्वस्थ थे एकाएक आकस्मिक मृत्यु हुई है पिता स्वर्गीय रेलवे ड्राइवर शिवचरण पवार के पुत्र बताए जा रहे हैं सबसे छोटा पुत्र बताया जा रहा है मृदुभाषी स्वच्छ छवि का सैनिक बताया जा रहा है यह भी सूचना जानकारी है कि शाम 4:00 बजे शहर का व्यापारी संघ उन्हें श्रद्धांजलि देगा व अन्य संगठन श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे |

Post a Comment

0 Comments