शासकीय चावलों में की लूट देखे पूरी खबर


नागदा में क्विंटलो शासकीय  चावल से भरा टेक्टर.घिनोदा गाँव का व्यापारी नागदा मे धराया.*
*खाद्य अधिकारी आरोपी को बेकसूर बताकर बचाने में लगे रहे.

चन्द्र भानसिंह देवड़ा - नागदा के सजक (चौथा स्तम्भ) पत्रकारों ने एक बार फिर प्रशासन की आखें बनकर क्विंटलो शासकीय चावलों की तस्करी करते पकड़ाया. आरोपी व्यापारी ट्रैक्टर के माध्यम से क्विंटलो चावल की तस्करी करते हुए कही खपाने जा रहा था , पत्रकारों को सुचना मीली कि नागदा जावरा बायपास पुलिया पर एक टेक्टर जीसमे शासकीय चावल जा रहा है उसे रोककर प्रशासन को खबर देते ही अपर तहसीलदार सलोनी पटवा, खाद्य अधिकारी दायमा और पुलिस पहुची टेक्टर ट्राली सहित तुंरत जप्त कर वेयरहाउस मे जमा किया जांच में आरोपी ने पुछताछ मे गुमराह करता रहा, वही शासकीय चावल की इतनी मात्रा में तस्करी जीसे खाद्य अधिकारी नागेश दायमा पुरे मामले को हल्के मे लेते रहे, 
अपर तहसील दार सलोनी पटवा ने भी खाद्य अधिकारी नागेश दायमा को टेक्टर सहित आरोपी को थाने मे कड़ी पुछताछ करने का बोला,  पत्रकार के जवाबो में भी कार्यवाही की पुरी जानकारी नही दे पाये है , 

विशेष सूत्रों से पता चला है कि खाचरौद के घिनोदा गाँव का नीवासी राजेन्द्र पोरवाल जो गरीबों के हिस्से का चावल ओनेपोने दाम मे खरीदता है और राज्य के बाहर सप्लाई करता है, यह चावल राजेन्द्र पोरवाल ने नागदा के ही किसी कंट्रोल से खरीदा है जो बता नहीं रहा है, खाद्य अधिकारी आरोपी को पुलिस पुछताछ में सोपने पर भी हिचकिचाते रहे, यदि आरोपी और टेक्टर को बिना जाच के छोड दिया तो चावल तस्करी का मुख्य सरगना को साक्ष्य मीटाने का समय मील जायेगा , जिसे बचाने में फूड इंस्पेक्टर भी लगे हुए हैं, खेर जो भी हो मामले में
प्रारंभिक जाच पडताल करके कलेक्टर को सोपने के बाद आगे की कार्यवाही का बोलते नजर आये.

Post a Comment

0 Comments