अग्रवाल परिवार ने अभी तक 55 हजार लोगो की समाज सेवा के रूप में राहगीरों को करवाया भोजन - dhar news


@सुरेश सिंह चौहान की रिपोर्ट - अग्रवाल परिवार ने अभी तक  55 हजार लोगो की समाज सेवा  के रूप में  राहगीरों को करवाया  भोजन

*_कल भंडारे का आखिरी दिन...लोग कर रहे सराहना_*
---------------------

समाजसेवी अग्रवाल परिवार द्वारा लगातार चलाए जा रहे भंडारे में अभी तक 55 हजार से अधिक लोग भोजन ग्रहण कर चुके है। कल भंडारे का अंतिम दिन है। 

अग्रवाल परिवार के अशोक अग्रवाल, राजेश अग्रवाल व संजीव अग्रवाल आदि सुबह से लेकर देर रात तक इस सेवा कार्य मे जूटे हुए रहते है। परिवार के संजीव अग्रवाल ने बताया कि लॉक डाउन के शुरुआती दिनों में हमने जरूरतमंदजनों को चयनित कर सुखी भोजन सामग्री वितरित की थी। जिसमे आटा, दाल, तेल, नमक, बिस्कट, साबुन समेत आवश्यक सामग्रियों की किट शामिल थी। किन्तु जब हमें पता चला कि फोरलेन पर सभी होटल ढाबे बन्द है और लोग भूखे गुजर रहे है। इसको लेकर हमने पिटगारा तिराहे पर 8 मई से निशुल्क भोजन व्यवस्था शुरू की। प्रतिदिन अलग अलग तरह की सब्जी बनाकर गरमा गरम रोटी व पूरी खिलाई। साथ ही अलग अलग व्यंजन भी बनाकर भोजन कराया। इस कार्य मे अभी तक 55 हजार के करीब लोगो ने भोजन ग्रहण किया है। साथ ही जरूरतमंदजनों के लिए आवश्यकता अनुसार जुते, चप्पल, कपड़े, दवाई गोली, बच्चो के लिए दूध,चाय व बिस्किट समेत अन्य कई चीजों भी उपलब्ध कराई। कल भंडारे का अंतिम दिन है। ज्ञात हो कि अग्रवाल परिवार हमेशा सामाजि  व धार्मिक गतिविधियों में आगे रहता आया है। पुण्य के इस पुनीत कार्य ने जनता का दिल जीत लिया।

Post a Comment

0 Comments