शिवजी के इस मन्दिर के दर्शन मात्र से होती है मनोकामना पूरी - dhar news
रखरखाव के अभाव क्षतिग्रस्त होती जा रही इतिहासिक धरोहर
🔸 तिलगारा, बदनावर से राजेश चौहान की खास रिपोर्ट 🔸 बदनावर तहसील मुख्यालय के अंतिम छोर की ग्राम पंचायत बोरदी के मजरे भंरभूजी मैं सुरम्य पहाड़ियों के बीच माही नदी के के समीप भगवान भूतनाथ का अति प्राचीनतम मंदिर स्थापित है प्राचीन मान्यता अनुसार मंदिर के स्थान पर भृगु ऋषि का आश्रम था उन्होंने यहां पर शिवलिंग की स्थापना की थी तभी से इसे भ्रगेश्वर महादेव महादेव मंदिर के नाम से जाना जाता है भृगुऋषि एक तपस्वी मुनि थे उन्होंने अपने तपोबल से यहां एक बावड़ी का निर्माण किया था जिसकी गहराई मात्र 15 फीट है इस बावड़ी की विशेषता यह है कि इसमें कभी भी पानी खत्म नहीं होता है ऐसी मान्यता है कि इस बावड़ी के पानी के उपयोग से कई असाध्य रोग ठीक हो जाते हैं ग्राम वासियों के अनुसार भ्रगेश्वर महादेव के दर्शन मात्र से यहां आने वालों की सभी मनोकामना पूर्ण होती है बोरदा गांव के पंडित चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि भृगु ऋषि का आश्रम पूरे विश्व मै मात्र दो स्थानों पर है एक बांग्लादेश के ढाका में और दूसरा मध्य प्रदेश के धार जिले की बदनावर तहसील के ग्राम पंचायत बोदी के भरभूजी में है जिसका विवरण शास्त्रों में उल्लेखित है ग्रामीणों का कहना है कि यहां नियमित पुजारी नहीं होने के कारण रखरखाव के अभाव में ऐतिहासिक धरोहर नष्ट होती जा रही है ग्रामीणों ने इस प्राचीन स्थल की देखरेख की मांग शासन प्रशासन से की है
0 Comments