Jhabua samachar - असंतुलित होकर बाईक गिरी बाइक स्वर गंभीर रूप से घायल


@पेटलावद से जेमाल मैडा की रिपोर्ट - सारंगी चौकी के ग्राम रूपारेल में बाइक सवार ने खोया संतुलन और बाईक पर बैठे तीनो लोग असंतुलित होकर गिर गए और हुऐ गंभिर घायल जिसमे शांन्तू गरवाल ,विनोद सिंगाड, सुखराम भाबर प्राप्त जानकारी अनुसार तिनो निवासी भमती के बताऐ जा रहे है तिनो अपनी बाईक से  बरवेट से भमती अपने घर को जा रहे थे जिसमें 2 लोगों को मामूली चोट आई है । व बाइक सवार नशे की हालत में था जिसके चलते बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह तिनो घटना के शिकार हो गए ।

Post a Comment

0 Comments