4 जुलाई 1956 को कानवन में दिनकर राव जी सावंत के तीसरे पुत्र के रूप में जन्मे पपु सावंत के नाम से ख्याति पाने वाले, श्री प्रकाश राव सावंत ने स्कूली छात्र संघ से राजनीतिक कॅरियर की शुरुआत अपने मित्र स्वर्गीय जगदीश चन्द्र भगवासा, स्व.अमरसिंह गोयल, बसंतीलाल जैन उर्फ लालसेठ आदि मित्रो के साथ हलधर किसान चिन्ह वाली जनसंघ पार्टी से राजनीति कॅरियर की शुरुआत की। हंसमुख व मिलन सार व्यवहार होने के कारण 1980 में सरपँच चुनाव में भारी बहुमत से विजय हासिल की। बाद अटल बिहारी वाजपेयी व राजमाता सिंधिया के द्वारा निर्मित भारतीय जनता पार्टी में आज तक सक्रिय, कड़े संघर्ष के बाद धीरे धीरे अपना कद बढ़ाते हुए चामल पट्टी के लोगो मे अच्छी पकड़ मजबूत की।बाद बदनावर एव धार ज़िले तक राज नैतिक कॅरियर में मजबूत पकड़ कर पार्टी के एव जनप्रतिनिधियोंके कई महत्वपूर्ण पदों पर रह कर ईमानदारी से जनसेवक के रूप में काम करते हुए वर्तमान में जनपद अध्यक्ष के पद थे। किडनी की समस्या को लेकर विगत 2 वर्ष पूर्व किडनी ट्रांसप्लांट आप्रेसनसफल नडियाद गुजरात मे भी स्वस्थ होकर लोटे थे । गत 22 मई को स्वर्गीय प्रेमसिह दत्तिगाव की स्मृति में कानवन, बदनावर, नागदा, बिड़वाल, कोरोना योद्धाओं में सवास्थ्य टीम को पीपीई किट वितरण समारोह में शामिल रहे 24 मई 2020 को आकस्मिक स्वास्थ्य खराब के कारण बड़ा पुत्र नितिन सावंत पुनः नडियाद हॉस्पिटल ले गए वहाँ इलाज के दौरान आज27 मई सुबह अंतिम सांस ली
0 Comments